
। आम आदमी पार्टी (आप) की पार्षद शैली ओबरॉय फिर दिल्ली नगर निगम की मेयर बन गई हैं। उन्हें निर्विरोध चुना गया। भाजपा प्रत्याशी शिखा राय ने अपना नामांकन वापस ले लिया था।उप महापौर पद पर आले मोहम्मद इकबाल भी निर्विरोध विजयी रहे। उनके सामने भाजपा की सोनी पांडे ने नामांकन वापस ले लिया था। बुधवार सुबह करीब 11 बजे निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई। उपराज्यपाल ने आप पार्षद मुकेश गोयल को पीठासीन अधिकारी मनोनीत किया था। पहले पूर्व सफाईकर्मी राजकुमार की मौत को लेकर सदन में दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद गोयल ने चुनाव कराने के लिए शिखा को पक्ष में वोट डलवाने के लिए कहा। इस पर शिखा अपने स्थान से खड़ी हुईं और अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा कर दी। इसके बाद सोनी ने भी नामांकन वापस ले लिया।




More Stories
देहरादून:-मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम मुद्दों पर लगी मोहर,
लालकुआं पुलिस एक्शन में, सत्यापन कार्यवाही हुई तेज… अगर आपने भी नही कराया है सत्यापन तो जल्द करवा लें….
नैनीताल:-एडवोकेट पुष्पा भट्ट उप महाअधिवक्ता से पदोन्नत होते हुए बनी अपर महाधिवक्ता , पढ़े खास खबर…