
उत्तराखंड में कर्मचारियों के भविष्य निधि(पीएफ) का पैसा दबाने वाले दो सौ संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ईपीएफओ ने उनसे वसूली की है। ईपीएफओ के देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय ने यूपीसीएल, नगर निकायों,शिक्षण संस्थानों समेत कई कंपनियों से इस मद में कुल 11.49 करोड़ रुपये की रिकवरी की है। सबसे ज्यादा एक करोड़ 86 लाख रुपये की रिकवरी यूपीसीएल से की गई है।कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के क्षेत्रीय आयुक्त प्रथम विश्वजीत सागर ने जीएमएस रोड स्थित कार्यालय में बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएफ जमा नहीं करने वाले संस्थानों पर नजर रख रहे हैं। इस क्रम में नगर पालिका श्रीनगर, कोटद्वार, जोशीमठ, मसूरी, उत्तरकाशी व डोईवाला से 2.74 करोड़ रुपये वसूले गए। इनमें से कई निकाय वर्षों से कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं कर रहे थे। ऐसे भी मामले हैं, जिनमें आउटसोर्स एजेंसियों से रखे कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं हो रहा था।





More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*गेहूं कटाई और *भिटौली पर एक नजर! पढ़ें *खेती किसानी* और परम्परा…
*ब्रेकिंग न्यूज*हरिद्वार में बढ़ रहा नशे का कारोबार! पढ़ें किसने उठाई बॉबी पवार के सम्मुख ये समस्या…
चरस के साथ एक तस्कर दबोचा! पढ़ें सीएम पुष्कर धामी ने क्या कहा…