
नैनीताल जिले के तहसील लालकुआं के अंतर्गत बिंदुखत्ता का ही हिस्सा है गांव श्रीलंका ! जो कि सन् 1984 में बाड़ आ जाने के कारण अलग थलग पड़ गया था वर्षों बीत जाने के बाद भी अब तक विकास की राह ताकता ही रह गया, यहां पर कोई स्कूल भी नही है जो था भी तो वह बाड़ बहा ले गई ।

वर्तमान समय में सरकारें सस्ती बिजली देने की बात कर रही है लेकिन श्री लंका टापू में अभी तक बिजली तक मुहैया नही कराई गयी है । सरकारें आती है जाती है और जब चुनाव का दौर आता है तो सभी पार्टियों के नेताओं का तांता लगा रहता है और बड़े बड़े सपने दिखाए जाते हैं और जब चुनाव बीत जाने पर कोई सुध लेने तक नहीं आता ।

गांव वालों का कहना है कि बरसात का समय नजदीक आ गया है कोई तटबंध भी नहीं लगा और गांव वालों ने कहा कि वर्तमान सरकार से बहुत उम्मीद थी कि विकास होगा पर अब उम्मीदो पर पानी फिरता देख रहे हैं लोगों का कहना है कि वर्तमान समय में भी यहां के लोग सन् 1984 वाला जीवन यापन करने पर मजबूर हैं !
श्रीलंका टापू से दूरगामी नयन संवाददाता उमेश मेहरा की रिपोर्ट…















More Stories
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Uttarakhand News:-अवैध खनन पर BJP सांसद का सरकार पर तीखा तंज, कहा- ‘शेर कभी कुत्तों का शिकार नहीं करते’
उत्तराखंड:- भाजपा से हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत ने फिर उठाया सदन में अवैध खनन का मुद्दा, खनन सचिव ने दे दिया जवाब… देंखे VIDEO