Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआँ:-विकास की राह देखता श्रीलंका टापू, सुविधाओं के अभाव में जी रहा पूरा गांव… पढ़े दूरगामी नयन संवाददाता की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट…

खबर शेयर करें -

नैनीताल जिले के तहसील लालकुआं के अंतर्गत बिंदुखत्ता का ही हिस्सा है गांव श्रीलंका ! जो कि सन् 1984 में बाड़ आ जाने के कारण अलग थलग पड़ गया था वर्षों बीत जाने के बाद भी अब तक विकास की राह ताकता ही रह गया, यहां पर कोई स्कूल भी नही है जो था भी तो वह बाड़ बहा ले गई ।

श्री लंका टापू गांव

वर्तमान समय में सरकारें सस्ती बिजली देने की बात कर रही है लेकिन श्री लंका टापू में अभी तक बिजली तक मुहैया नही कराई गयी है । सरकारें आती है जाती है और जब चुनाव का दौर आता है तो सभी पार्टियों के नेताओं का तांता लगा रहता है और बड़े बड़े सपने दिखाए जाते हैं और जब चुनाव बीत जाने पर कोई सुध लेने तक नहीं आता ।

गांव वालों का कहना है कि बरसात का समय नजदीक आ गया है कोई तटबंध भी नहीं लगा और गांव वालों ने कहा कि वर्तमान सरकार से बहुत उम्मीद थी कि विकास होगा पर अब उम्मीदो पर पानी फिरता देख रहे हैं लोगों का कहना है कि वर्तमान समय में भी यहां के लोग सन् 1984 वाला जीवन यापन करने पर मजबूर हैं !

श्रीलंका टापू से दूरगामी नयन संवाददाता उमेश मेहरा की रिपोर्ट…

YouTube player

Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें