केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श अजय भट्ट द्वारा हल्द्वानी रेलवे स्टेशन और लालकुआं क्षेत्र में गौला नदी से हो रहे भू कटाव पर तत्काल स्थाई समाधान के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार नित्यानंद राय को पत्र लिखा था जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा मुख्य सचिव उत्तराखंड को तत्काल मामले में उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि बरसात के समय लगातार गोला नदी से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के किनारे हो रहे भू कटाव और लाल कुआं क्षेत्र में लगातार गौला नदी से हो रहे भू कटाव के चलते उनके द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को पत्र लिखकर तत्काल भू कटाव रोकने के लिए स्थाई समाधान किए जाने का अनुरोध किया था जिस पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय द्वारा पत्र भेजकर अवगत कराया गया है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन नीति के अनुसार आपदा प्रबंधन की प्राथमिक जिम्मेदारी संबंधित राज्य सरकार की है लिहाजा मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड के मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि संबंधित भू कटाव के मामले में तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाए।
जिसके पश्चात अपर सचिव डॉ आनंद श्रीवास्तव ने प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई विभाग को राज्य आपदा न्यूनीकरण मध के अंतर्गत प्रभावित इलाके का परीक्षण करते हुए उक्त कार्यों का परिपक्व आगणन तैयार कर शीघ्र शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि उनके पत्र के बाद अब हल्द्वानी रेलवे स्टेशन और लालकुआं क्षेत्र में कृषि योग्य उपजाऊ भूमि को भू कटाव से बचाने के लिए जल्द सरकार स्थाई समाधान की कार्यवाही को अमलीजामा पहनाएगी। जिससे कि बरसात के मौसम में गौला नदी के उफान पर आने पर इन क्षेत्रों को भू कटाव से बचाया जा सके।
More Stories
गौला नदी का हुआ सीमांकन! पढ़ें कहां है दो जनपदों की सीमा…
बालिकाओं ने विभिन्न स्थानों को चिन्हित किया और साथ ही बताया कि चिन्हित जगहों पर शराब एवं ड्रग्स की बिक्री होती है! और पढ़ें बालिकाओं ने क्या बताया…
कमिश्नर ने किया नैनीताल जिला कलेक्ट्रेट का वार्षिक निरीक्षण! पढ़ें क्या क्या किया चैक…