
देहरादून। यहां पंचायत चुनाव से पहले एक बड़ी साजिश नाकाम को पुलिस ने नाकाम कर दिया है! भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।
इसके बाद पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार देहरादून जनपद की त्यूणी थाना पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पुलिस ने एक ऑल्टो कार से 125 किलोग्राम डायनामाइट, दो डिब्बे डेटोनेटर, लाल रंग की तार का रोल, और एक बंडल बत्ती बरामद की है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस चेकिंग के दौरान कार में सवार तीन युवक—रिंकू, रोहित और सुनील—विस्फोटक सामग्री के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
इसके साथ ही पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार पंचायत चुनाव के मद्देनजर पूरे जनपद में सख्त निगरानी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
अधिकारियों ने इस बरामदगी को गंभीर सुरक्षा चिंता मानते हुए मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई थी और इसका उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाना था।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनावी माहौल को सुरक्षित बनाए रखने के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार के चेकिंग अभियान जारी रहेंगे। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि विस्फोटक सामग्री क्यों लाई जा रही थी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: ऑपरेशन कालनेमि” नैनीताल में भी हुआ शुरु! पढ़ें ताजा अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: ब्रिटिश कालीन नक्शों के संरक्षण की कवायद शुरू! पढ़ें कमिश्नर दीपक रावत की पहल…
ब्रेकिंग न्यूज: जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अनीता बेलवाल का जन संपर्क अभियान तेज! पढ़ें गौलापार/चोरगलिया खेड़ा अपडेट…