
लालकुआं। सहकारी ग्रामीण बाजार के माध्यम से समूह की महिलाएं सनिर्मित उत्पाद बेचकर बनेंगी आत्मनिर्भर यह बयान लालकुआं क्षेत्र के विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट ने कहीं । राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) सहयोग से प्रगतिशील संस्था के मार्गदर्शन में शक्ति स्वयं सहायता समूह समिति के तत्वधान में सहकारी ग्रामीण बाजार का शुभारंभ लालकुआं में किया गया ।

उद्घाटन कार्यक्रम नाबार्ड नैनीताल के जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल ने कहा छोटे किसानों स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए ग्रामीण बाजार खोलने के लिए सहयोग कर रहा है । इस अवसर पर प्रगतिशील संस्था के शशि कुमार सिंह रावत ने कहा ग्रामीण बाजार में स्वयं सहायता समूहों ने प्रवेश किया है जिससे स्वरोजगार बढ़ेगा। उन्होंने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा की किसान यहां पर अपने उत्पाद उचित रेट पर बेच सकते है ।
कार्यक्रम मे लालकुआं व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, प्रगतिशील संस्था के कविराज सिंह धामी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ सेतिया, शक्ति समूह से श्रीमती हेमा बोरा, श्रीमती तुलसी अधिकारी, श्रीमती विमला रावत, श्रीमती नंदी जोशी, श्रीमती पुष्पा बोरा, श्रीमती पुष्पा पांडे आदि मौजूद थे ।















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…
*ब्रेकिंग न्यूज*विभिन्न सरकारी स्कूलों को दी 846.87 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात! पढ़ें विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने क्या रखी समस्या…
“ब्रेकिंग न्यूज*सीएम कमिश्नर सबको बताया तीन साल में भी नहीं हुआ जल धारा शुरू! पढ़ें भीमताल संवाददाता अपडेट…