
देहरादून
तीर्थस्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रही, इसके लिए उत्तारखण्ड पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा नामक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के अन्तर्गत तीर्थस्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरन्त गिरफ्तार और पर्यटक स्थलों पर गन्दगी करने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस महानिदेशक,उत्तराखण्ड अशोक कुमार के अनुसार अभी तक ऑपरेशन मर्यादा के अन्तर्गत कुल 67 व्यक्तियों की गिरफ्तारियां की गई है। इसी क्रम में अभियान के तहत कुल 2703 व्यक्तियों का चालान कर कुल 07 लाख 03 हजार 850 रुपए का जुर्माना वसूला गया।





More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…