
बिंदुखत्ता। बागेश्वर जिले के श्री महंत जूना अखाड़े से शंकर गिरी महाराज आज वन देवी मंदिर पहुंचे हैं इस अवसर पर उनसे बात करने पहुंची दूरगामी नयन की टीम ने धर्म और देश की राजनीति पर बात की तो उनका मत था कि देश में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का होना आवश्यक है वह पीएम नरेंद्र मोदी के मिशन का समर्थन करते हैं और कहते हैं सनातन धर्म पथ ही इस देश को सही मार्ग पर ला सकता है। उन्होंने कहा सनातन धर्म इस देश की जरूरत है। उन्होंने कहा लोकतंत्र में विपक्ष कमजोर होना जनता का नुकसान है।














More Stories
देहरादून:-मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम मुद्दों पर लगी मोहर,
लालकुआं पुलिस एक्शन में, सत्यापन कार्यवाही हुई तेज… अगर आपने भी नही कराया है सत्यापन तो जल्द करवा लें….
नैनीताल:-एडवोकेट पुष्पा भट्ट उप महाअधिवक्ता से पदोन्नत होते हुए बनी अपर महाधिवक्ता , पढ़े खास खबर…