बिंदुखत्ता। बागेश्वर जिले के श्री महंत जूना अखाड़े से शंकर गिरी महाराज आज वन देवी मंदिर पहुंचे हैं इस अवसर पर उनसे बात करने पहुंची दूरगामी नयन की टीम ने धर्म और देश की राजनीति पर बात की तो उनका मत था कि देश में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का होना आवश्यक है वह पीएम नरेंद्र मोदी के मिशन का समर्थन करते हैं और कहते हैं सनातन धर्म पथ ही इस देश को सही मार्ग पर ला सकता है। उन्होंने कहा सनातन धर्म इस देश की जरूरत है। उन्होंने कहा लोकतंत्र में विपक्ष कमजोर होना जनता का नुकसान है।
More Stories
वन देवी मंदिर में हुआ रात्रि जागरण! पढ़ें नवरात्र स्पेशल अपडेट…
धूमधाम से मनाया गया विधायक डा. मोहन बिष्ट का जन्मदिन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र समाचार…
दूसरे दिन की लीला में चंद्रशेखर पाण्डेय और कुंदन मेहता रहे अतिथि! पढ़ें रामलीला राजीवनगर प्रथम…