
बिंदुखत्ता। बागेश्वर जिले के श्री महंत जूना अखाड़े से शंकर गिरी महाराज आज वन देवी मंदिर पहुंचे हैं इस अवसर पर उनसे बात करने पहुंची दूरगामी नयन की टीम ने धर्म और देश की राजनीति पर बात की तो उनका मत था कि देश में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का होना आवश्यक है वह पीएम नरेंद्र मोदी के मिशन का समर्थन करते हैं और कहते हैं सनातन धर्म पथ ही इस देश को सही मार्ग पर ला सकता है। उन्होंने कहा सनातन धर्म इस देश की जरूरत है। उन्होंने कहा लोकतंत्र में विपक्ष कमजोर होना जनता का नुकसान है।



















More Stories
Breking news: बिंदुखत्ता राजस्व ग्राम अधिसूचना का मामला विधानसभा में उठाने की मांग! पढ़ें किससे मिलने को बनी सहमति…
डा. मोहन बिष्ट बन सकते हैं मंत्री! पढ़ें ताजी हलचल…
कुंभ मेले में स्नान को जा रहे 18 लोगों की भगदड़ में मौत! पढ़ें दिल्ली अपडेट…