लालकुआं। कोतवाली पुलिस ने देर शाम बिंदुखत्ता क्षेत्र में शराब तस्कर को 45 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कारवाई की जा रही है।
यहां बिन्दुखत्ता चौकी क्षेत्र के गौलागेट के पास पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 45 पाउच के साथ शिवपुरी बिन्दुखत्ता निवासी युवक को गिरफ्तार किया है।
बिंदुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर के अनुसार नशा उन्मूलन अभियान के दौरान बिन्दुखत्ता चौकी क्षेत्र के खुरियाखत्ता में चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भगवती मंदिर खुरियाखत्ता के पास कच्ची शराब बेच रहा है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की इस दौरान पवन नेगी पुत्र दीवान सिंह नेगी निवासी नम्बर आठ खुरियाखत्ता बिन्दुखत्ता कच्ची शराब बेचता मिला, जिसे पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 45 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया। पुलिस टीम में बिन्दुखत्ता चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर, कांस्टेबल कमल बिष्ट और राजेश कुमार मौजूद रहे।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…