- उत्तराखण्ड जनता पार्टी का आगाज
- निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के नेतृत्व में हुई उत्तराखण्ड जनता पार्टी की विधिवत घोषणा

देहरादून। आज उत्तराखण्ड में एक नए क्षेत्रीय दल का आगाज हो गया है। आपको बता दें कि ख़ानपुर से जीतकर आये निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के नेतृत्व में उत्तराखण्ड जनता पार्टी की विधिवत घोषणा हो गई है जिसको कि हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह मिला है। आपको बता दें कि देहरादून के वेकण्टेश्वर वेडिंग पॉइंट में एक प्रेस वार्ता के दौरान विधायक उमेश कुमार ने कहा कि उत्तराखण्ड जनता पार्टी उत्तराखण्डियत की एक विचारधारा है। उन्होंने कहा कि शहीदों की आकांक्षाओं के अनरूप इस राज्य को दिशा नहीं मिल पाई है। उमेश कुमार ने कहा कि उत्तराखंड जनता पार्टी रोजगार ,स्वरोजगार , भृष्टाचार औऱ ज्वलंत मुद्दों पर लगातार मुखर रहेगी। उमेश कुमार ने कहा कि जल्द ही हरिद्वार में पार्टी का एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन हरिद्वार में होने जा रहा है। आपको बता दें कि इस मौके पर क़ई जिलों से भारी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुँचे थे। इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक विकास चौहान , सजंय प्रधान , नवीन रिंकू , इतेश धीमान आदि मौजूद थे।















More Stories
लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि…
*ब्रेकिंग न्यूज* सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यपाल ने दी सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई! पढ़ें राजधानी समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच…