Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

शराब तस्करों को कहां से मिल रही पक्की शराब! सरकारी दुकान में माल नहीं! लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में शराब माफिया का राज कायम! लोग सोशल मीडिया पर कर रहे चर्चा! पढ़ें कितने रुपए रोज का सरकार को हो रहा नुकसान…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। लंबे समय से लालकुआं में सरकारी शराब की दुकान बंद है दुकान में माल नहीं है या ठेका ही नहीं हुआ पीने वाले बेहतर जान सकते हैं! सरकारी दुकान का ठेका तो नहीं हुआ लेकिन बिन ठेके के चल रही हैं सैकड़ों चलती फिरती शराब की दुकानें! लोगों ने बताया शराब बेचने वाले हर गली, मोहल्ले में अपनी दुकान चला रहे हैं तब ये शराब आ कहां से रही है ? लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर शराब के गुप्त ठेके संचालित हो रहे हैं!

लालकुआं, बिंदुखत्ता में हर दिन करीब दस लाख के करीब की शराब बिक रही है फिर ये शराब आ कहां से रही है। हर पांचवीं दुकान में अंग्रेजी, कच्ची शराब आसानी से उपलब्ध हो रही है। लोग इस बात को लेकर हैरत में हैं कि सरकारी दुकान बंद करके सरकार को हर दिन दस लाख का चूना कोन लगा रहा है और किसके इशारे पर इतना बड़ा खेल खेला जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार...

लोग सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि लालकुआं भट्टी बंद क्यों है ? भट्टी बंद है तो हर दुकान तक, हर ग्राहक तक शराब कहां से आ रही है ? सरकार को प्रतिदिन दस लाख की चपत कोन लगा रहा है ? आबकारी विभाग की चुप्पी से चर्चाओं का बाजार गर्म है!

शाम होते ही शराब बेचने वाले लोग बेखौफ होकर अपने काम को अंजाम देते देखे जा सकते हैं। कहीं पक्की शराब का जखीरा है तो कहीं अवैध शराब बेचने वाले लोग अपने काम को बिना किसी डर के अंजाम दे रहे हैं।

सवाल यह उठ रहा है कि जब सरकारी दुकान का ठेका नहीं हुआ और दुकान में माल नहीं है तो पूरे क्षेत्र में किसकी शराब बिकती है, किसके इशारे पर इतना बड़ा घोटाला किया जा रहा है। इस संबंध में आबकारी आयुक्त को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस घोटाले की जांच करने की मांग भी करने लगे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट...

कुछ लोगों ने सीएम पुष्कर धामी सरकार को चूना लगाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की मांग भी की है। नैनीताल जनपद को नशा मुक्त करने की जहां कवायद चल रही है वहीं लालकुआं, बिंदुखत्ता में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है। हर तरफ नशे का कारोबार चल रहा है।

सरकारी दुकान बंद, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की दुकान हर गली, मोहल्ले में फिर किसकी चल रही है। बाहरी राज्य से लाकर पूरे क्षेत्र में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से लालकुआ क्षेत्र में चल रहे इस खेल की जांच करने और इतने बड़े नेटवर्क को चलाने वालों पर रासुका लगाने की मांग की है।

आबकारी विभाग की खामोशी भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है इसलिए इस पूरे प्रकरण की जांच हो तभी सच सामने आयेगा। पक्की शराब बेचने वाले ऑन लाइन, ऑफ़ लाइन सारे तरीके अपना रहे हैं। परचून की दुकानों में तक शराब बेची जा रही है जिससे आम जनता में तरह तरह की चर्चा है।

Ad
Ad
Ad
Ad