
नैनीताल। यहां आज पर्यटन को नए आयाम देने वाली संस्था राजभवन नैनीताल गोल्फ क्लब द्वारा आयोजित 18वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज 03 युवा गोल्फरों सहित कुल 56 गोल्फरों ने अपने हाथ आजमाए।
बताते चलें कि शुक्रवार को टूर्नामेंट के पहले दिन 58 गोल्फरों ने इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया। राजभवन गोल्फ कोर्स में देश के विभिन्न हिस्सों से आए गोल्फर टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के साथ ही यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा रहे हैं। गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रहे गोल्फरों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस तरह के गोल्फ कोर्स में खेलने का एक अलग ही आनंद है। यहां आकर वे गोल्फ के साथ-साथ यहां की प्राकृतिक खूबसूरती का भी आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा यहां की व्यवस्थाओं और आवाभगत से वे सभी प्रभावित हुए हैं। प्रतिभाग कर रहे गोल्फरों ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से राजभवन गोल्फ कोर्स में खेल रहे हैं। यहां खेलकर उन्हें एक अलग ही अनुभूति होती है। बताते चलें इसका शुभारम्भ राज्यपाल द्वारा किया गया।





More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…