
सोशल मीडिया में बिंदुखत्ता को अतिक्रमण कारी गांव की लिस्ट में डाल कर प्रसाशन ने सवा लाख की आबादी वाले गांव में हड़कंप मचा दिया है! क्षेत्र वासियो में डर का माहौल पैदा होने लग गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह सोशल मीडिया में एक लेटर वायरल हो रहा है जिसमें नैनीताल जनपद के सभी अतिक्रमण वाले क्षेत्रों का नाम शामिल है जिन पर विभाग डंडा करने की तैयारी मैं लगा हुआ है इसी क्रम में बिंदुखत्ता का नाम शामिल है जिस कारण सवा लाख की आबादी वाले बिंदुखत्ता मैं डर का माहौल पैदा हो गया है तथा विपक्ष सत्ताधारी दर पर कटाक्ष करते हुए दिखाई दे रहा है इसी क्रम में लाल कुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जनता को संबोधित करते हुए अपनी बात रखी है और सरकार का पक्ष जनता के समक्ष रखा

नोट- दूरगामी नयन सोशल मीडिया में वायरल लेटर के सही होने की पुष्टि नहीं करता है















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*अवैध खनन से जल जंगल जमीन को बचाना होगा! पढ़ें किच्छा प्रतिनिधि की खास अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*पानी के चैंबर में गिरा सांड! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*कर्नल अजय कोठियाल बने (अध्यक्ष) उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के! पढ़ें रेनू अधिकारी सहित कितनों की हुई ताजपोशी…