
लालकुआं। विधायक डा. मोहन बिष्ट ने हिंदी साप्ताहिक दूरगामी नयन को दूरभाष पर बताया कि बिंदुखत्ता को वनाधिकार कानून व्यवस्था के तहत अधिकार देने की कार्यवाही तीव्र गति से चल रही है। उन्होंने विपक्षी दलों पर जनता को गुमराह करने व भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा अतिक्रमण की जानकारी शासन द्वारा मांगी गई इसमें बिंदुखत्ता का नाम भी देने से कोई आपत्ती नहीं होनी चाहिए। प्रशासन की आख्या है सरकार का आदेश नहीं है। उन्होंने कहा सरकार बिन्दुखत्ता को मालिकाना हक देने को प्रयासरत है। इधर विपक्षी दलों ने विरोध में बैठक रखी है जिसमें सभी विपक्षी दल बुलाए गए हैं।





More Stories
लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि…
*ब्रेकिंग न्यूज* सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यपाल ने दी सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई! पढ़ें राजधानी समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच…