उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों का गुस्सा कम होते नहीं दिख रहा है, गुरुवार को सैकड़ों की संख्या मे रिजल्ट से बाहर हुए अभ्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग का घेराव किया, और आयोग से दोबारा रिजल्ट जारी करने की मांग की, दरसल सोमवार को पुलिस कांस्टेबल के 1520 पदों पर फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया था, बेरोजगारों ने आरोप लगाया कि आयोग ने आरक्षण के नाम पर रिजल्ट की धज्जियां उड़ाते हुए मेरिट जारी की है, अभ्यर्थियों ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई महिला SC/OBC/ST अभ्यर्थी किसी पुरुष SC/OBC/ST अभ्यर्थी के स्थान पर सीट पा रही है, मतलब आयोग ने आरक्षण का गलत प्रयोग किया है,दरअसल फायरमैन के 445 पदों में से महिलाओं के लिए कुल 133 पद रिक्त थे, जबकि पुरूषों के लिए 312 पद, लेकिन आयोग ने 133 पदों के सापेक्ष मेरिट में 321 महिला अभ्यर्थियों को जगह दे दी, जबकि पुरूषों के 312 पदों के सापेक्ष सिर्फ 124 पुरूष अभ्यर्थियों का ही सिलेक्शन हुआ, मतलब महिलाओं की 133 पदों पर भर्ती होनी थी लेकिन 188 अतिरिक्त उम्मीदवारों को सिलेक्ट कर उनकी संख्या 321 कर दी…जबकि ये वैकेंसी पुरूष के लिए थे. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि एक भर्ती में महिला अभ्यर्थियों को दो- दो आरक्षण कैसे मिल सकते हैं, बेरोजगारों का कहना है आयोग उनकी बात तक नहीं सुन रहा हैं, बेरोजगारों ने साथ ही आरोप लगाया कि आयोग ने जानबूझकर 2 ऐसे सही प्रश्नों को डिलीट किया है जिसके चलते कई मेहनती उम्मीदवार रिजल्ट से बाहर हो गए और अगर दो दिन में हमारा पक्ष जानने की कोशिश नहीं की गयी तो लोक सेवा आयोग के बाहर भूख हड़ताल पर बैठा जाएगा, इस दौरान सचिन, अभय, ओम प्रकाश, आशीष त्यागी समेत सैकड़ों मौजूद रहे…
More Stories
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…
संविधान दिवस पर 25 सामाजिक संगठन होंगे सम्मानित! पढ़ें रामनगर अपडेट…