
लालकुआं–बिंदुखत्ता के काररोड स्थित एनकेबी पब्लिक हाईस्कूल की छात्रा सानिया बेलवाल ने बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 95.80% अंकों के साथ उत्तराखंड राज्य की वरीयता सूची में 16 स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया है। सानिया की इस उपलब्धि पर परिवार समेत विद्यालय प्रशासन ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर करी है।
लालकुआ के पुराना बिंदुखेड़ा निवासी सानिया अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपनी मां लता बेलवाल को दे रही हैं और भविष्य में डाक्टर बनना चाहती है।
सानिया की इस कामयाबी पर मां समेत समस्त परिजनों तथा ग्रामवासियों ने उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करी हैं तथा बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है।















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पानी के चैंबर में गिरा सांड! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*कर्नल अजय कोठियाल बने (अध्यक्ष) उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के! पढ़ें रेनू अधिकारी सहित कितनों की हुई ताजपोशी…
*राष्ट्रीय समाचार*बिड़ला रियल स्टेट और आई टी सी के बीच संपन्न हुआ सी पी पी हस्तांतरण समझौता! पढ़ें किसने किया था इस उद्योग को स्थापित…