Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

पत्रकारिता दिवस पर 30 मई को होगा रामपुर रोड हल्द्वानी में पत्रकारिता दिवस समारोह! गोष्ठी भी होगी और होगा विमोचन! पढ़ें किस मंत्री को दिया निमंत्रण …

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। 30 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नव गठित पर्वतीय पत्रकार महासंघ द्वारा संगोष्ठी एवं स्मारिका का विमोचन किया जा रहा है। आयोजन रामपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में मनाया जाएगा। संगोष्ठी एवं स्मारिका विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट होंगे। कार्यक्रम में महापौर डॉक्टर जोगेंद्र पाल रौतेला समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक डा. मोहन बिष्ट के विरोधी रच रहे षड्यंत्र! पढ़ें विधायक के पक्ष में उठती आवाजें...

यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने बताया कि पर्वतीय पत्रकार महासंघ हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जहां संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है वही यूनियन द्वारा प्रकाशित स्मारिका “आज का उत्तराखंड” का भी विमोचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी का विषय “डिजिटल मीडिया के दौर में हिंदी पत्रकारिता” रहेगा।

कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पत्रकार भागीदारी करेंगे। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...

उन्होंने बताया इस अवसर पर 1987 से समाज हित के लिए लेखनी चला रहे वरिष्ठ पत्रकार व बिंदुखत्ता प्रेस क्लब अध्यक्ष जीवन जोशी भी संगठन में शामिल होंगे व गोष्ठी को संबोधित करेंगे।

साथ ही गोष्ठी में पूरे प्रदेश के अंदर संगठन को मजबूत करने पर भी चिंतन मनन होगा।

उन्होंने कहा पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों के सामने आ रही चुनौतियों पर वरिष्ठ पत्रकार चिंतन करेंगे जिससे समाज को नई डिजिटल पत्रकारिता में किस तरह सही दिशा दी जा सके।

Ad
Ad
Ad
Ad