नई दिल्ली। आज देश को आजादी के बाद अपने देश द्वारा निर्मित संसद का उद्घाटन देखने को मिला और मोदी सरकार की सोच से दो चार होने का अवसर मिला है। इसके उद्घाटन पर देश के राजनीतिक गलियारों में उबाल आया है तो वहीं भाजपा इसे भारत के लिए शकून मान रही है।
आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने इतना बड़ा कदम उठाया कि संसद तक नई बना डाली! इसके उद्घाटन को लेकर काफी भूचाल मचा लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका भारतीय नियम व धार्मिक अनुष्ठान के साथ विधिवत उद्घाटन करके विपक्ष को बायकट के लिए छोड़ दिया।
विपक्ष इसका उद्घाटन राष्ट्रपति से करवाने के लिए अड़ा था लेकिन अदालत ने भी विपक्ष को निराश कर दिया अन्त में विपक्षी दलों ने विरोध स्वरूप बायकाट करने का निर्णय लिया।
भारत को आज नई संसद भवन की बधाई मिल रही हैं और देश में भी नया उत्साह देखने को मिला। वैदिक मंत्रचार के साथ इसका उद्घाटन किया गया और देश की नई संसद को देश के हवाले किया गया।
इसमें आजादी के दौरान अंग्रेजों द्वारा किए गए स्मृति चिन्ह भी रखे गए। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा भारत की जनता अब आत्म निर्भर होने जा रही है।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद