Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

हल्द्वानी:-पर्वतीय पत्रकार संगठन के बैनर तले आयोजित किया गया पत्रकारिता दिवस, बिंदुखत्ता के भविष्य पर भी हुई चर्चा…देंखे VIDEO

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। पत्रकारिता दिवस पर आज पर्वतीय पत्रकार संगठन के बैनर तले हल्द्वानी में पत्रकारिता दिवस समारोह आयोजित किया गया।

इसको बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा पत्रकारों को विषम परिस्थितियों में रहकर अपना जीवन यापन करना पड़ता है जिसका उनको एहसास है। उन्होंने कहा पत्रकारों की समस्या का केंद्र सरकार समाधान करने को प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज*हरिद्वार में बढ़ रहा नशे का कारोबार! पढ़ें किसने उठाई बॉबी पवार के सम्मुख ये समस्या...

उन्होंने पत्रकारों को सम्मानित भी किया। अपनी बातचीत के दौरान हिंदी साप्ताहिक दूरगामी नयन के सवाल पर उन्होंने कहा बिन्दुखत्ता को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है वह गलत है उन्होंने कहा बिंदुखत्ता को लेकर साफ है कि इस तरह के गावों को सरकार नहीं हटाएगी उन्होंने विपक्षी दलों पर जनता को गुमराह करने का आरोप भी लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज*गेहूं कटाई और *भिटौली पर एक नजर! पढ़ें *खेती किसानी* और परम्परा...

इस अवसर पर हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने अपने संबोधन में पत्रकारों को पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए आए हुए सभी पत्रकारों का आह्वान किया कि वह सच के साथ खड़े रहें। उन्होंने पत्रकारों की समस्या पर भी विचार रखे। इस अवसर पर आयोजक मंडल ने सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया व स्मारिका भेंट की। कार्यक्रम में पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad