
श्री धर्मचंद आचार्य प्रबोधक केकड़ी एवम डॉक्टर श्री मति आरती मीणा जयपुर राजस्थान को शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य एवम समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पत्रकार प्रेस एसोसियन लखनऊ उत्तरप्रदेश द्वारा कलम का योद्धा अंतराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । समारोह मे मुख्य अतिथि पत्रकार प्रेस एसोसिएशन लखनऊ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर शहनवाज खान ने श्री धर्मचंद आचार्य केकड़ी एवम डॉक्टर आरती मीणा जयपुर को यह पुरस्कार प्रदान किया। ज्ञात हो कि केकड़ी निवासी श्री धर्मचंद आचार्य एवम डॉक्टर आरती मीणा जयपुर लगभग 10 वर्षो से लगातार जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं जिसमें जरूरतमंद लोगों/बच्चो को निशुल्क वस्त्र, जूते, चप्पल, मोजे, खाद्य सामग्री, स्कूल ड्रेस, कोपिया, पेंसिल, रबर, स्केल , स्वेटर, जर्सी, फल , आयुर्वेदिक चिकित्सा क्रीम GO 365, सहित अनेक समाजसेवी संस्थाओं से मिलकर लोगों के मसीहा बने हुए हैं और निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित कर दंत चिकित्सा, विभिन्न रोगियों का निशुल्क आपरेशन, दवा आदि उपलब्ध करा चुके हैं। केकड़ी निवासी श्री धर्मचंद आचार्य वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलोदी ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा जिला चित्तौड़गढ़ एवम डॉक्टर आरती मीणा अधीक्षिका राजकीय छात्रावास बड़वा बस्सी जयपुर में कार्यरत हैं
















More Stories
लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि…
*ब्रेकिंग न्यूज* सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यपाल ने दी सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई! पढ़ें राजधानी समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच…