नैनीताल। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ जिला न्यायाधीश महोदया, नैनीताल के मार्गदर्शन के दृष्टिगत, जिला नैनीताल में नशे के दुरुपयोग से पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास एवं नशे के उन्मूलन के संबंध में चलाई जा रही विशेष मुहिम में दृष्टिगत,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल, श्रीमती बीनू गुल्यानी द्वारा जिला नैनीताल हेतु गठित एंटी ड्रग विशेष इकाई के साथ बैठक की गई,जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि पंत, बलवंत सिंह कंबोज एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स व श्रीमती ममता चंद उप प्रभागीय वन अधिकारी, अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उपरोक्त बैठक में नशा उन्मूलन के संबंध में जिला नैनीताल के मुख्य प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर,उन्मे जागरूकता शिविरों का आयोजन किए जाने एवं नशे के व्यापार को रोके जाने के संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाने आदि विषयों पर चर्चा की गयी।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रारंभ की गई उपरोक्त मुहिम के अंतर्गत माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ जिला न्यायाधीश नैनीताल के दिशा निर्देशों पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा श्रीमती रश्मि पंत एवं पुलिस विभाग के साथ मिलकर जिला नैनीताल स्थित नशा मुक्ति केंद्रो का निरीक्षण किया जा रहा है, एवं जिला नैनीताल से नशा उन्मूलन किए जाने के संबंध में स्वयंसेवकों को समय-समय पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराई जा रही है।
More Stories
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…