
देहरादून
मोहित नगर क्षेत्र के व्यापारी स्वर्गीय दिनेश कुमार सिंघल जी के माध्यम से उनके पुत्रों ने निर्जला एकादशी के सुअवसर पर आज यहां जीएमएस रोड मोहित नगर मैं स्टाल लगाकर शीतल शरबत का वितरण किया गया। भीषण गर्मी में मीठा शरबत पीकर लोगों ने राहत महसूस की।
आयोजकों ने बताया की निर्जला एकादशी पर व्रत का विशेष महत्व है इस दिन अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए निर्जला व्रत रखकर विष्णु भगवान की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन शीतल मीठा जल पिलाने से पुण्य मिलता है। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर आम राहगीरों के हित का ध्यान रखते हुए शुद्ध शीतल शरबत का व्यवस्था की गयी।
शरबत वितरण कार्यक्रम में उनकी धर्मपत्नी नीति सिंघल, पुत्र मयंक कुमार, पुत्र हर्ष सिंघल साथ ही पुत्रों के मित्र बंधु विशाल, तरुण कुमार, अतुल कुमार, वासु आदि सभी सहयोगी उपस्थित रहे.






More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)