

भीमताल। अधिवर्ष्ताआयु पूर्ण होने पर सेवा निर्मित हुए अधिशासी अभियंता अस्थाई खंड भवाली।अस्थाई खंड लोनिवि भवाली नैनीताल में पदाशीन अधिशासी अभियंता मन मोहन पून्डीर व सहायक अभियंता बीसी जोशी 31/5/2023को अधिवर्ष्ताआयु पूर्ण होने पर सेवा निवृत्त हुए जिनको जिले के तमाम लोगों व अधिकारी वर्ग ने विदाई दी व दोनों अधिकारियों के कार्यकाल की सराहना भी की।
अपने आप में मिलनसार और कर्तव्य पारायण अधिकारी ने नैनीताल जिले में उच्च अधिकारी एवं निम्न कर्मचारी को अपने कार्य कलाप से मोहित होकर सेवा काल में सभी का दिल जीत लिया।
आपके द्वारा विकास कार्यों में अपने अधीनस्थ रहे कर्मियों को तकनीकी रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को प्रमाण पत्र जारी कर उनका मनोबल बढ़ाने के साथ 1/6/2023को मलंग स्टे होम स्थित मेहरागांव में परिवार एवं विभागीय अधिकारी, कर्मचारी संग एक शिष्टाचार प्रतिभोज कार्यक्रम में शिरकत कर आशीर्वचनों के सांथ विदाई ली।
इस कार्यक्रम में जिला स्तर के अनेक डिविजनों के अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)