
बिंदुखत्ता। पुलिस चौकी बिंदुखत्ता ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं डी0आर0 वर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत बिंदुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर, कॉन्स्टेबल कमल बिष्ट, कांस्टेबल राजेश कुमार द्वारा अभियुक्त जगत सिंह कोरंगाs/o स्वर्गीय त्रिलोक सिंह निवासी शांतिनगर बिंदुखत्ता लाल कुआं नैनीताल उम्र 53 वर्ष के कब्जे से 32 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
जिसके आधार पर थाना लालकुआं पर मुकदमा धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
बताया जाता है आरोपी कई दिनों दे इस कार्य में लिप्त था। कोतवाल डी आर वर्मा व चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर ने बताया नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।





More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…