Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआं:-बिजली विभाग के कर्मचारी ने ई-रिक्शा चालक पर लगाया जान से मारने का आरोप, दर्ज कराई रिपोर्ट…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। टुकटुक चालक और विद्युत कर्मी के बीच सरेआम जबरदस्त विवाद हो गया जिसमें टुकटुक चालक ने विद्युत कर्मी की जबरस्त पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया, राहगीरों द्वारा नशे में टुकटुक चालक के चुंगल से बमुश्किल विद्युत कर्मी को बचाया स्थानीय कोतवाली में विद्युत कर्मी द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह विद्युत विभाग का ठेका कर्मी है विभाग का ठेकाकर्मी हूं विभाग के कार्य से टीपीएम काटने पंतनगर बिजली घर गया था वहां से सायं लगभग 5 बजे अपनी बैट्री चलित स्कूटी से अपने घर जा रहा था कि सेन्चुरी पेपर मिल के मेन गेट के सामने पहुंचा तो एक टुकटुक चालक जो शराब के नशे में था और मुझे साइड नही दे रहा था जबकि मैंने कई बार हार्न बजाकर साइड मांगी फिर भी इसने मुझे साइड नहीं दी। फिर बीच सड़क अपना टुकटुक रोक कर उतर गया और टुकटुक के अन्दर से पाना चाकू आदि निकाल लाया और मुझसे भिड़ गया तथा इसने चाकू व पाने के कई वार मुझ पर किये जिससे मेरा सिर फट गया और छाती में भी चोट आई है महोदय इस टुकटुक चालक ने मुझे लात घूंसों से भी बुरी तरह पीटा मेरे रोने चिल्लाने पर लोग इकट्ठा हो गये और टुकटुक चालक को पकड़ कर थाने ले गये। इसने मेरे कपड़े भी फाड़ डाले और गाली गौलच करके मुझे जान से मार डालने की धमकी भी दी है। मेरा सहकर्मी गणेश पंकज व सुनील व जे0ई0 साहब मुझे घटना स्थल से घायलावस्था में उठाकर स्थानीय बिस्वास क्लिीनिक ले गये जहां मेरी मरहम पट्टी हुई। मेरी हालत अभी भी गंभीर है सिर पर चोट लगने जख्मी होने के कारण मुझे चक्कर आ रहे हैं तथा मेरी छाती में सूजन आने के कारण मुझे असहनीय दर्द हो रहा है।

Ad
Ad