लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ की रेंजर यूनिट लीडर डॉ. गीता तिवारी पाण्डे को द भारत स्काउट्स एंड गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली से फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व (First Come First Serve) के आधार पर Her World Her Voice प्रोजेक्ट (WAGGGS Project) के तहत महाविद्यालय की भागीरथी रेंजर टीम का भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उत्तराखंड में प्रथम ऑनलाइन पंजीकरण किया जिसके लिए राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा रेंजर्स लीडर को 100 ईयर सेलिब्रेशन स्कार्फ एवं 100 ईयर वॉगल से अलंकृत किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल ने रेंजर्स लीडर को स्कार्फ एवं वॉगल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रोवर यूनिट लीडर डॉ. हेम चन्द्र, कन्हैया भट्ट, सूरज सिंह राठौर, पवन कुमार आर्या, ज्योति पांडा, गीता जोशी, तनुजा, उर्मिला कोरंगा आदि रोवर्स रेंजर्स, प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…
संविधान दिवस पर 25 सामाजिक संगठन होंगे सम्मानित! पढ़ें रामनगर अपडेट…