Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ की रेंजर्स लीडर डॉ. गीता तिवारी हुई 100 ईयर रेंजर स्कार्फ एवं वॉगल अवार्ड से सम्मानित…

खबर शेयर करें -


लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ की रेंजर यूनिट लीडर डॉ. गीता तिवारी पाण्डे को द भारत स्काउट्स एंड गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली से फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व (First Come First Serve) के आधार पर Her World Her Voice प्रोजेक्ट (WAGGGS Project) के तहत महाविद्यालय की भागीरथी रेंजर टीम का भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उत्तराखंड में प्रथम ऑनलाइन पंजीकरण किया जिसके लिए राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा रेंजर्स लीडर को 100 ईयर सेलिब्रेशन स्कार्फ एवं 100 ईयर वॉगल से अलंकृत किया।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली और भईया दूज परंपरागत रूप से मनाया गया! पढ़ें दिवाली अपडेट...

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल ने रेंजर्स लीडर को स्कार्फ एवं वॉगल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रोवर यूनिट लीडर डॉ. हेम चन्द्र, कन्हैया भट्ट, सूरज सिंह राठौर, पवन कुमार आर्या, ज्योति पांडा, गीता जोशी, तनुजा, उर्मिला कोरंगा आदि रोवर्स रेंजर्स, प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad