काठगोदाम से देहरादून को जा रही रेलगाड़ी के सामने विशालकाय सांड के आ जाने के चलते बड़ी रेल दुर्घटना होने से टल गई सांड कई मीटर तक ट्रेन के इंजन में फसकर ही घिसता रहा इसके चलते ट्रेन आधा घंटा तक ट्रेन मोटहल्दु में ही खड़ी रही घटना रविवार की शाम लगभग 8:15 की है काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस काठगोदाम से चलकर लालकुआँ रेलवे स्टेशन को आ रही थी तभी मोटहल्दु के पास रेलवे ट्रैक पर यह हादसा हुआ । सांड इंजन की बोनट पर फस गया मौके पर ही सांड की मौत हो गई । उसे ट्रैक से हटाने के बाद रेलगाड़ी पुनः रवाना हो सकी दुर्घटना के दौरान जैसे ही ट्रेन की इमरजेंसी ब्रेक लगे तेज झटके से यात्रियों की जान आफत में आ गई रेलवे के पीआरओ राजेंद्र सिंह का कहना है कि अचानक सांड के रेलगाड़ी के सामने आ जाने के चलते चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाए कुछ देर विलंब के बाद ट्रेन पर हो गतव्य को रवाना हो गई
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…