
काठगोदाम से देहरादून को जा रही रेलगाड़ी के सामने विशालकाय सांड के आ जाने के चलते बड़ी रेल दुर्घटना होने से टल गई सांड कई मीटर तक ट्रेन के इंजन में फसकर ही घिसता रहा इसके चलते ट्रेन आधा घंटा तक ट्रेन मोटहल्दु में ही खड़ी रही घटना रविवार की शाम लगभग 8:15 की है काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस काठगोदाम से चलकर लालकुआँ रेलवे स्टेशन को आ रही थी तभी मोटहल्दु के पास रेलवे ट्रैक पर यह हादसा हुआ । सांड इंजन की बोनट पर फस गया मौके पर ही सांड की मौत हो गई । उसे ट्रैक से हटाने के बाद रेलगाड़ी पुनः रवाना हो सकी दुर्घटना के दौरान जैसे ही ट्रेन की इमरजेंसी ब्रेक लगे तेज झटके से यात्रियों की जान आफत में आ गई रेलवे के पीआरओ राजेंद्र सिंह का कहना है कि अचानक सांड के रेलगाड़ी के सामने आ जाने के चलते चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाए कुछ देर विलंब के बाद ट्रेन पर हो गतव्य को रवाना हो गई





More Stories
लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि…
*ब्रेकिंग न्यूज* सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यपाल ने दी सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई! पढ़ें राजधानी समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच…