
डोईवाला
राजकीय रेशम फॉर्म रानीपोखरी ब्रांच भोगपुर में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता के संत समागम में भारी संख्या में
भक्तों ने सतगुरु के पावन प्रवचनों को सुना
डोईवाला राजकीय रेशम फॉर्म रानीपोखरी ब्रांच भोगपुर में संत समागम आयोजित किया और भारी संख्या में भक्तों ने प्रतिभाग किया जिसमें सतगुरु माता जी ने अपने विचारो में कहा कि ये जो मानव तन हमें परमात्मा की कृपा से प्राप्त हुआ उसकी पहचानकर वास्तविक मुनष्य बनकर जीवन जिए और यह जो परमात्मा है जिसने इस संपूर्ण सृष्टि और हम इंसानों की रचना की है उसकी जानकारी ब्रह्मज्ञान से प्राप्त करके उसे हृदय में बसाकर ही भक्तिमय जीवन का आनंद प्राप्त किया जा सकता है।
इस परमात्मा के एहसास में जितना अधिक हम रहेंगे उतना ही अधिक मानवीय गुण हमारे जीवन में आते रहेंगे। जब हमारे मन में केवल प्रेम का ही भाव रहेगा तो हम स्वयं ही प्रेम बन जायेंगे फिर कोई अच्छा कहे या बुरा हमारी वाणी से केवल प्रेम रूपी शब्द ही निकलेंगे क्योंकि जब हम भक्त हैं तो केवल कुछ पलों के भक्त नहीं अपितु हर समय के भक्त बन जाते हैं।
जब इस निराकार के दर्शन हो जाते है तो फिर जीवन कैसा भी हो, कोई भी स्थिति हो एक आनंद की अवस्था में ही हमारा जीवन कट जाता ह और इस संसार की हर वस्तु परमात्मा के अलावा माया है अपने आप को माया के प्रभाव में इतना भी नही डालना है कि फिर परमात्मा के लिए समय ही न बचे। उन्होंने कहा की रानीपोखरी भोगपुर में जो भक्तिमय वातावरण सतगुरु की कृपा से बना हुआ है और हम सब भक्ति के भाव से शराबोर निरंतर महापुरुषों के वचन गीत श्रवण कर रहे थे की किस प्रकार अपने भक्ति वाले भावों और प्रेम का जिक्र किया। इस अवसर पर महात्मा जयपाल सिंह भंडारी और जोनल इंचार्ज हरभन सिंह ने सतगुरु माता सुदिक्षा, महाराज एवं निरंकारी राजपिता, श्रद्धालुगणों को अपना आशीर्वाद देने पर आभार व्यक्त किया और प्रशासन और गणमान्य अतिथियों के सहयोग में भी धन्यवाद दिया।





More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…
*ब्रेकिंग न्यूज*विभिन्न सरकारी स्कूलों को दी 846.87 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात! पढ़ें विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने क्या रखी समस्या…
“ब्रेकिंग न्यूज*सीएम कमिश्नर सबको बताया तीन साल में भी नहीं हुआ जल धारा शुरू! पढ़ें भीमताल संवाददाता अपडेट…