
डोईवाला
आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला मे परिवर्तन चेरिटेबल सेंटर द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें काफी लोगों द्वारा प्रतिभाग कर 36 यूनिट रक्तदान किया,
रविवार को ऋषिकेश रोड स्थित गुरुद्वारे के समीप आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला में परिवर्तन चेरिटेबल सेंटर द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें समाजसेवी, राजनीतिक दलों के लोगों ने रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आर्यन हॉस्पिटल के एम. डी डॉक्टर नागर ने बताया की आर्यन हॉस्पिटल एवं परिवर्तन चेरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा संयुक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिस रक्तदान शिविर में डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने अपना रक्तदान किया और साथ ही परवादून कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मोहित अनियाल, नगर अध्यक्ष करतार नेगी, सावन राठौर, शुभम, गौरव, डॉ नवीन, डॉ शीनम, प्रिंस, सतीश शर्मा, मनीष, प्रदीप,विशाल, विक्की, अनूप, आदि ने अपना रक्तदान किया और शिविर में शिविर में लोगो ने 36 यूनिट रक्तदान किया जिसका आर्यन हॉस्पिटल एवं परिवर्तन चेरिटेबल ब्लड सेंटर सभी का धन्यवाद देता है। डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह कहा कि समय पर रक्त एक व्यक्ति की जिंदगी बचा सकता है मैं सभी क्षेत्र वासियों से निवेदन करता हूं जिस क्षेत्र में कहीं भी रक्तदान शिविर का आयोजन होता है सभी क्षेत्रवासी रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपना रक्त दान करें रक्तदान करने से घटता नहीं बढ़ता है और किसी दूसरे की जिंदगी बचती है यह मेरी सभी से अपील है। रक्तदान शिविर में डॉक्टर पुनीत, डॉक्टर भावना, डॉक्टर शामी अलाम और परिवर्तन चेरिटेबल ब्लड सेंटर से विकास, संदीप,रिया, संभूल, अमन आदि ने अपना सहयोग दिया* डॉ पुनीत, डॉ भावना, डॉ शामी अलाम आदि भी मौजूद थे।






More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…