
हल्द्वानी। नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा सदन में उत्तराखंड के अंदर प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता लेने को लेकर बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है।
राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के हल्द्वानी व रुद्रपुर में से कहीं भी एक भी अस्पताल में प्रधानमंत्री राहत कोष की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।
सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा सदन में शून्य काल में प्रश्न करते हुए केंद्र सरकार से मांग करते हुए बताया कि उत्तराखंड प्रदेश की जनता पूरे प्रदेश में एकमात्र अस्पताल (देहरादून) में स्थित है। केवल इसी से प्रधानमंत्री राहत कोष का लाभ ले सकती है।
उन्होंने लोकसभा में मांग उठाते हुए कहा कि प्रदेश के दुरुस्त जिले बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, अल्मोड़ा जहां से देहरादून स्थित अस्पताल में जाने के लिए 17 से 18 घंटे लगते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि विदेशी सीमा से लगते हुए सीमांत क्षेत्र कुटटी, नाभी, रोकग , गूंजी, नपचलयु , गर्बयांग, बूँदी, कॉलिजोंग, आदि कैलाश दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रो से देहरादून आने में 17 से 18 घंटे लगते हैं।
जिससे जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, उन्होंने मांग की है कि कुमाऊं के हल्द्वानी या रुद्रपुर में से कहीं भी कोई हॉस्पिटल जांच उपरांत चिन्हित कर प्रधानमंत्री राहत कोष मे अधिसूचित किया जाए। जनता को उक्त सुविधा से लाभ दिया जाए जिससे क्षेत्र की जनता को सुविधा मिल सके।















More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*विभिन्न सरकारी स्कूलों को दी 846.87 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात! पढ़ें विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने क्या रखी समस्या…