
लालकुआं /हल्दूचौड़ । शिक्षा मंत्री धनसिह रावत ने गुरुवार को पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज हल्दूचौड़ में विद्यालयी शिक्षा/समग्र शिक्षा के साथ ही जिला योजनान्तर्गत 846.87 लाख रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
जिसके तहत 660.00 लाख रुपये की लागत से पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज हल्दूचौड़ एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज रामनगर में 50/50 शैया युक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास भवन, 80.31 लाख रुपये की लागत से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटाबाग में भौतिक,रसायन,एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण, 88.56 लाख रुपए की लागत से राजकीय माडल इंटर कालेज कोटाबाग एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज जवाहर ज्योति में अतिरिक्त कला कक्ष एवं कला व शिल्प कक्ष के निर्माण कार्यों के शिलान्यास के साथ ही जिला योजना के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिनती गांव कोटाबाग एवं राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय पतलिया कोटाबाग में नौ नौ लाख रुपए की लागत से बनाए गए कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया।
लालकुंआँ विधायक डा मोहन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में लगातार सुधारात्मक कार्य कर रही है।
इसी कड़ी में सरकार प्रदेश के पर्वतीय जनपदों के साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिये कलस्टर विद्यालयों की स्थापना।
और उनमें आवासीय सुविधा मुहैया कराने का कार्य करने के साथ ही बेसहारा निर्धन ओर असहाय बच्चों को इंटर तक गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के उद्देश्य सेतमाम विद्यालयों में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास स्थापित करने का कार्य कर रही है, ताकि इन छात्र-छात्राओं को शिक्षा के सर्वोत्तम अवसर उपलब्ध हो सके।
इससे पूर्व विधायक डा मोहन सिह बिष्ट ने विधानसभा क्षेत्र की कई मांगों को उच्च शिक्षा मंत्री के समाने रखा। शिक्षा मंत्री ने सभी मांगों को मंजूर करने की बात कही।
उनके यहां पहुंचने पर पूर्व विधायक नवीन दुम्का समेत विद्यालय प्रबंधन और स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नवीन दुम्का ,मुख्य शिक्षाधिकारी गोविन्द जायसवाल,खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह राणा, प्रधानाचार्या जी एस सेंगर, डा हिमांशु पांडे के अलावा तेज तर्रार भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का, नवीन पपोला, दिनेश खुलवे कमलेश कबड़वाल, ललित सनवाल समेत क्षेत्रवासी मौजूद थे।















More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…