लालकुआं। गर्मियों की छुट्टी में कुमाऊं की वादियों में घूमने निकले उत्तर प्रदेश के पर्यटकों ने मंगलवार की प्रातः लगभग 9 बजे मोटाहल्दू प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में गैस सिलेंडर से भोजन बनाने की प्रक्रिया शुरू की, इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई।
इसी दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं पर्यटकों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु उक्त आग पूरी तरह बेकाबू हो चुकी थी जिसके बाद अग्निशमन विभाग और हल्दूचौड़ पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी गई, आग की तेज लपटें देखकर मोटाहल्दू में यातायात भी रुक गया, समाचार भेजे जाने तक दोनों तरफ यातायात रुका हुआ तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ी के आने का इंतजार हो रहा था, गैस सिलेंडर मैं अधिक तेज आग होने के चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…