Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआँ:- एडवोकेट प्रदीप लोहनी के नेतृत्व में जिला विधिक जिला सेवा प्राधिकरण ने बिंदुखत्ता में चलाया स्वच्छता अभियान

खबर शेयर करें -

जिला विधिक जिला सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के तत्वाधान में आज दिनांक 17 जून 2023 को बिंदुखत्ता के राजीव नगर गांव में विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता एडवोकेट प्रदीप लोहनी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान में अनेक ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया तथा लाल कुआं-बिंदुखत्ता मुख्य मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया साथ ही मुख्य मार्ग के किनारे खाली प्लाट में जमी हुई भांग की फसल को काटकर नष्ट किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद

पैनल अधिवक्ता प्रदीप लोहनी ने अवगत कराया कि माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के दिशा निर्देशन में विधिक सेवा प्राधिकरण संपूर्ण जिले में दिनांक 12 जून 2023 से सफाई व स्वच्छता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम चला रहा है तथा अनेक स्कूलों में बच्चों के मध्य भी इस संदर्भ में अनेक प्रतियोगिताएं करवा कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ ही साथ अन्य स्थानों पर भी समाज के लोगों का सहयोग लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है तथा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. पैनल अधिवक्ता ने सभी लोगों से कल दिनांक 18 जून 2023 को चलाए जा रहे बृहद स्वच्छता कार्यक्रम मैं प्रतिभाग कर क्षेत्र को साफ व स्वच्छ बनाने में योगदान देने का आग्रह किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से एडवोकेट प्रदीप लोहनी, एडवोकेट गोपाल दत्त जोशी, रोशन तिवारी, किशन सिंह, पूरन बोरा, मोहन सिंह, मनोज लोहनी, पूर्व सैनिक देवेंद्र सिंह, नीरज लोहनी, संजय बोरा सहित सहित अनेक लोग सम्मिलित हुए.

Ad
Ad
Ad
Ad