
हल्दुचौड/लालकुआं। आज राज्य स्तरीय अभियान के तहत यहां लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उच्च न्यायालय, शासन और उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के तहत महाविद्यालय कार्मिकों, रोवर रेंजर्स, ईको क्लब, छात्रसंघ पदाधिकारियों, छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर के चारों ओर, प्रांगण, ईको क्लब गार्डन, मुख्य द्वार पर वृहत स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. हेम चन्द्र के द्वारा ईको क्लब, रोवर रेंजर्स, खिलाड़ियों, एनएसएस स्वयंसेवियों और कार्मिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाने के साथ ही गोद लिए गांवों और अपने घरों को हरा-भरा, स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर हरीश चन्द्र जोशी, गणेश दत्त, उमाशंकर दुम्का, जयपाल, राकेश कुमार, विजय सामंत, राजेश धामी, पंकज भट्ट, उर्मिला, प्रियंका सिजवाली, तनुजा, दीपक पाण्डे, गौरव दानू, साहिल शर्मा, कार्तिक, अनीता आर्या, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे आदि उपस्थित थे।
















More Stories
Breking news: दूल्हे को सास दुल्हन बनी है तब पता चला जब मौलवी ने नाम पुकारा! पढ़ें: जब बेटी की जगह सास बनी दुल्हन…
Breking news: *एक्सपोनेंशियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल* के *13 छात्र राज्य मेरिट सूची में शामिल*! पढ़ें बिंदुखत्ता के नंबर वन स्कूल की अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …