
देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उत्तराखंड में विराजमान बाबा केदारनाथ के मंदिर को लेकर एक बार फिर नया विवाद खड़ा हो गया है। अभी केदारनाथ धाम के गर्भगृह में लगाई गई सोने की परतों पर पॉलिश का विवाद थमा नहीं था कि एक और वीडियो सामने आया। नए वीडियो में एक महिला केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती नजर आ रही है। नोट उड़ाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उधर, वीडियो वायरल होते ही बीकेटीसी हरकत में आया है।
दरअसल, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक महिला केदारनाथ ज्योतिर्लिंग पर रुपए उड़ाते हुए नजर आ रही हैं। महिला के पास कुछ तीर्थ पुरोहित भी दिखाई दे रहे हैं, जो महिला को रोकने का प्रयास भी नहीं कर रहे हैं। यह वीडियो एक हफ्ता पुराना बताया जा रहा है, जो दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
केदारनाथ धाम के पवित्र गर्भगृह में एक महिला के डिस्को बार की तरह नोट उड़ाने पर लोगों में भारी नाराजगी है। हैरानी की बात ये है कि महिला के पास खड़े तीर्थ पुरोहित मंत्रोच्चारण कर रहे हैं।जबकि, नोट उड़ा रही महिला को रोकने का प्रयास तक नहीं किया जा रहा। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो में दिख रही महिला कौन है?





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)