नैनीताल।
सहायक अभियोजन अधिकारी के रिक्त एक पद के सापेक्ष आबद्ध नामित अधिवक्ता फौजदारी पद पर पुनः आबद्धता के रूप में एक वर्ष के लिए सहायक अभियोजन अधिकारी की नियमित नियुक्ति तक अस्थाई रूप से आबद्ध किया जाना है।
जिलाधिकारी वंदना
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद नैनीताल में रिक्त मांग के विवरणानुसार इच्छुक एवं योग्य अधिवक्ता जिनका कम से कम विधि व्यवसाय, फौजदारी मामलों में पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चुका हो आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। यह नियुक्ति पूर्ण रूप से अस्थाई होगी।
उन्हांेने कहा कि ऐसे अधिवक्ता पात्र नहीं होंगे जो राज्य सरकार के द्वारा नोटरी या शासकीय आदाता पदों पर नियुक्त किये गये हों, उन्होंने कहा ऐसे पदधारक अधिवक्ताओं द्वारा आवेदन किया जाता है तो इस आशय का घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि नियुक्ति के उपरान्त धारित पद को त्याग देंगे।
उन्होंने कहा कि जो अधिवक्ता योग्यता रखते हों अपने आवेदन पत्र प्रारूप पर सक्षम अधिकारी से सत्यापित कर जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल में 10 दिनों के अन्दर जमा कर सकते हैं।
More Stories
तबादला:- CO भूपेंद्र सिंह धौनी सहित इन 5 CO का हुआ तबादला, देखें कहा हुई तैनाती…
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…