Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

फलोत्पादन से जुड़कर लोग कर रहे अब फल पट्टी का विस्तार! पढ़ें कितना लाभ ले सकते हैं हर साल…

खबर शेयर करें -

रामगढ़। नैनीताल जिले के रामनगर, कोटाबाग आदि मैदानी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर आड़ू का उत्पादन किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त पर्वतीय क्षेत्रों में मुक्तेश्वर, रामगढ़ गरमपानी आदि क्षेत्रों में आड़ू का उत्पादन हो रहा है, जबकि अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी आड़ू की बागवानी की जा रही है, जिसे उत्तराखंड से देश के विभिन्न भागों में बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  योगी आदित्यनाथ दस दिन में दें सीएम पद से इस्तीफा! वरना उड़ा देंगे! पढ़ें कहां से आई धमकी...

पहाड़ से लेकर मैदानी इलाके मैं पैदा होने वाले आडू मैं फूल अन्य फलों की तरह झड़ते नहीं है अर्थात सौ फ़ीसदी उत्पादन निश्चित है।

बलुई दोमट में आसानी से होने वाली फसल से दो से ढाई लाख रुपए प्रति हेक्टर की कमाई की जा सकती है। भवर पर्वतीय घाटी क्षेत्र में आसानी से तैयार वाला आडू दो से तीन साल मैं ही फल देने लगता है। या उत्तराखंड के किसानों के लिए मुफीद सौदा साबित हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी पहुंचे घायलों को अस्पताल देखने! पढ़ें खास अपडेट...

इसकी खेती पर्वतीय घाटी व मैदानी क्षेत्र में बड़े आराम से की जा सकती है। उत्तराखंड के अतिरिक्त पंजाब,जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश आदि में भी इसकी बागवानी की जा रही है। जिसमे किसान कम लागत में बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं।

Ad
Ad
Ad
Ad