
हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना ने कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में मत्स्य विभाग की भौतिक कार्यो के साथ ही अन्य गतिविधियों की जानकारी लेते हुये समीक्षा बैठक ली।
बैठक मे प्रभारी मत्स्य अधिकारी डा0 विशाल दत्ता ने डीएम को अवगत कराया कि मत्स्य पालन हेतु जनपद में रामगढ़ ब्लॉक में 15 गावों का लक्ष्य ट्राउट मत्स्य पालन हेतु चिन्हित किये गये है। तीन गावों में तालाब बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलाव उन्हांेने कर्मचारियों की कमी एवं बैठकों की अधिकता के कारण कार्यो में प्रगति ना होना बताया।
डीएम ने अर्थसंख्याधिकारी को निर्देश दिये हैं कि प्रभारी मत्स्य अधिकारी को आतिथि से 15 अक्टूबर तक बैठकों से मुक्त रखने एवम ग्रामों में भ्रमण करने हेतु आदेश जारी करे, ताकि मत्स्य अधिकारी अधिक से अधिक किसानों को मत्स्य पालन की योजनाओ की जानकारी देते हुये पात्र लाभार्थी को जोड कर अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करें तथा जनपद में मछली पालन को बढ़ावा दिया जा सके।
उन्होंने कहा 15 ग्रामों के क्लस्टर में प्रत्येक गांवों में पांच-पांच किसानों को मछली पालन हेतु चिन्हित करना सुनिश्चित करें।
उन्होेंने मत्स्य अधिकारी को गांवों मे बडे स्तर पर ट्राऊट मछली का क्लस्टर उत्पादन बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अर्थ संख्या अधिकारी मुकेश नेगी उपस्थित मौजूद रहे।
















More Stories
Breking news: योगेश पाठक ने प्रदेश में 24वाँ स्थान पाकर किया नाम रोशन! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट …
* ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची…और देखें प्रेस नोट …
* ब्रेकिंग न्यूज * धामी सरकार की नई फिल्म नीति! महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम! पढ़ें कहां फोड़ा नारियल…