
बिन्दुखत्ता। सीएम पुष्कर धामी के हल्द्वानी कार्यक्रम से लौटकर विधायक डा.मोहन सिंह बिष्ट ने पुराना बिंदुखत्ता में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जिसमें दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।
देर शाम उन्होंने लाइट जलने के बाद भी डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया और केंद्र सरकार के कार्यों से जनता को फोल्डर के माध्यम से जानकारी दी।
*दूरगामी नयन की तीसरी आंख टीम* को विधायक डा. मोहन बिष्ट ने बताया कि जनता में प्रधानमंत्री और मुखमंत्री के कार्य को लेकर बेहद उत्साह देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी सरकार जब से बनी है देश नित नए आयाम स्थापित कर रहा है विदेशों में देश की छवि आज विश्व गुरु की बन रही है जो कभी दलाली और भ्रष्टाचारी को होती थी।
उन्होंने कहा सरकार के 9 साल में एक बार भी किसी मंत्री या भाजपा के नेता का नाम नहीं आया वहीं गैर भाजपाई सरकारों ने काला इतिहास रचा है जिसे पूरा देश जानता है।
उन्होंने कहा हर घर में आज पीएम नरेंद्र मोदी सरकार का गुणज्ञान सुनने को मिल रहा है इसलिए आने वाले चुनाव में फिर से मोदी सरकार बनना तय है।















More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…