लालकुआं

यहां शराब के लिए सिनेमा हॉल में टिकट लेने की तर्ज पर वाइन शॉप में लाइन लगाए लोग किसी तरह पहले मिल जाए वाली कहावत चरितार्थ करते हैं, लालकुआं में शराब का जबर्दस्त बोलबाला है की लोग दूध देरी से दूध घर ले जाना तक भूल जाते हैं, हर समय वाइन शॉप में लाइन लगाए लोग ये बताने को काफी होते हैं कि खाना ना मिले सब्जी बाद में पहले वाइन चाहिए, लालकुआं व आसपास में होम डिलीवरी का नया तरीका भी अपनाया जा रहा है ऑनलाइन वाइन भी जमकर मिल जाती है, ऑन लाइन बिकने के बावजूद वाइन शॉप में लाइन लगाए लोग ये बताने को काफी हैं कि खाना ना मिले लेकिन वाइन जरूर चाहिए, मिल्क बार में मक्खी नजर आती हैं वहीं वाइन शॉप में लाइन नजर आती है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाइन की कितनी जबरदस्त मांग है





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO