Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

चीनी मिल के अधिशासी निदेशक सेवानिवृत्त हुए प्रवीण कुमार पांडे जी को सम्मानित करते हुए

खबर शेयर करें -

शुगर मिल के मुख्य रसायनज्ञ पी0के0 पाण्डेय हुए सेवानिवृत्त, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दी विदाई,
डोईवाला।
डोईवाला चीनी मिल के मुख्य रसायनज्ञ प्रवीण कुमार पाण्डेय को अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा सेवानिवृत्ति की शॉल एवं पुष्पगुच्छ से अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा
बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।

डोईवाला चीनी मिल के मुख्य रसायनज्ञ प्रवीण कुमार पाण्डेय को अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा सेवानिवृत्ति
पर विदाई समारोह आयोजित समारोह में मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह द्वारा अधिकारीयो एवं कार्मिकों के संयुक्त शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर उन्होंने कहा कि चीनी मिल में प्रवीण कुमार पाण्डेय पाण्डेय ने मिल से 30.06.2023 को डोईवाला शुगर मिल के मुख्य रसायनज्ञ प्रवीण कुमार पाण्डेय मिल सेवाओं से सेवानिवृत्त हो गये और मुख्य रसायनज्ञ पद के साथ-साथ मुख्य गन्ना प्रबन्धक, सहायक प्रबन्धक, लोक सूचना अधिकारी इत्यादि पदों के दायित्वों का निर्वहन अतिरिक्त रूप से सफलतापूर्वक किया है तथा इन्होंने अपने कार्यकाल में मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य करते हुए एक अमिट छाप छोड़ी है। अधिशासी निदेशक ने प्रवीण कुमार पाण्डेय को विदाई समारोह के दौरान उनके समस्त देयों का भुगतान किया।
मुख्य रसायनज्ञ प्रवीण कुमार पाण्डेय ने कहा कि दिनांक 25.12.1985 को चीनी मिल डोईवाला से निर्माण रसायनज्ञ के रूप में सेवओं की शुरू की वह यहाँ से स्थानान्तरण हो केई चीनी मिलों तथा किच्छा शुगर मिल
से 27.08.2014 से पुनः इस मिल में उप मुख्य रसायनज्ञ के पद पर कार्यभार ग्रहण किया तथा बाद मुख्य रसायनज्ञ के पद पर पदोन्नति हुई और साथ ही
मिल में मुख्य रसायनज्ञ पद के साथ-साथ ही विभिन्न विभागों के प्रशासनिक विभागाध्यक्ष इत्यादि पदों के दायित्वों का निर्वहन अतिरिक्त रूप से सफलतापूर्वक किया उन्होंने कहा कि उक्त भुगतान सब अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से मिल में प्राप्त हुए परिणामों के कारण ही सम्भव हो पाया। सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने कहा कि डोईवाला शुगर मिल का कार्यकाल उन्हें सदैव याद रहेगा।
इस अवसर पर अरविन्द कुमार शर्मा, गोपाल शर्मा, विजय शर्मा, सुश्री शिवानी वर्मा, आशुतोष अग्निहोत्री, ए०के०पाल, नरेन्द्र धीमान इत्यादि कर्मचारियों/अधिकारियों ने अपने विचार रखे। विदाई समारोह में नरेन्द्र कुमार, सतविन्दर सन्धू, सुषमा आर्य, शशी मसीह, परमजीत कौर, अनिता नेगी, अनुज पाल, अक्षय सिंह, अंकित सिंह, सिद्धार्थ दीक्षित, अजीत प्रताप सिंह, महेन्द्र सिंह, प्रभुनाथ विश्वकर्मा, विजय श्रीवास्तव, अशोक शर्मा, बलविन्दर सिंह, नरबहादुर क्षेत्री, महेन्द्र कुमार, यशपाल, पंकज गुप्ता, देवेन्द्र दत्त चमोला आदि उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का संचालन विजय शर्मा ने की किया।

यह भी पढ़ें 👉  25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन...
Ad
Ad
Ad
Ad