Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

उप निदेशक सेवायोजन विभाग चन्द्रकांता ने मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना पर क्या कहा पढ़ें हमारी खास रिपोर्ट

खबर शेयर करें -


दूरगामी नयन संवाददाता देहरादून
उप निदेशक सेवायोजन विभाग चन्द्रकांता ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अन्तर्गत विदेश में रोजगार के अवसर से जुड़ने के लिए नर्सिंग, एल्डरली केयर, हॉस्पिटैलिटी आदि क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध हैं। इसके लिए कुल प्रशिक्षण लागत का 20 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा एवं स्किल लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने जानकारी दी विभिन्न क्षेत्रों में कुशल / प्रशिक्षित युवा विदेश रोजगार से जुड़ने हेतु अपणि सरकार पोर्टल https://eservices.uk.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं एवं अधिक जानकारी के लिये निकटतम जिला सेवा योजना कार्यालय एवं विभागीय कॉल सेंटर 155267 पर सम्पर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
नोडल अधिकारी विदेश रोजगार प्रकोष्ठ श्री प्रवीण गोस्वामी ने जानकारी दी कि विदेश रोजगार प्रकोष्ठ, सहसपुर में 26 जून 2023 से 25 प्रशिक्षणार्थियों को जापानी भाषा का प्रशिक्षण जापानी प्रशिक्षक शिमिजू सेन द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि द्वितीय बैच का प्रशिक्षण संचालित किये जाने के लिये प्रक्रिया गतिमान है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी...
Ad
Ad
Ad
Ad