देहरादून
संवाददाता दूरगामी नयन
आज यानी चार जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। लेकिन इस बार कांवड़ यात्री अपनी बाइक से साइलेंसर नहीं निकाल पाएंगे। पुलिस विभाग ने ऐसे बाइक चालकों से सख्ती से निपटने की योजना बनाई है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि बाइक से साइलेंसर निकालकर अत्याधिक ध्वनि प्रदूषण होता है। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि ऐसे चालकों की बाइक बार्डर पर ही सीज कर दी जाएं। इसको लेकर बार्डर क्षेत्र की थाना-चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि बाइक से साइलेंसर निकालकर अत्याधिक ध्वनि प्रदूषण होता है। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि ऐसे चालकों की बाइक बार्डर पर ही सीज कर दी जाएं। इसको लेकर बार्डर क्षेत्र की थाना-चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है।
कांवड़ यात्रा के दौरान हर वर्ष बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों से कांवड़ यात्री गंगाजल लेने हरिद्वार आते हैं। पुलिस विभाग के अनुसार, इस वर्ष करीब चार करोड़ कांवड़ यात्रियों के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है।
अक्सर देखा जाता है कि कई कांवड़ यात्री अपनी बाइक से साइलेंसर निकालकर यात्रा करते हैं। इस कारण अधिक ध्वनि प्रदूषण होता है। यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न करवाने और हुड़दंगियों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस विभाग ने भी कमर कस ली है। इसके लिए बाइक से साइलेंसर निकालकर यात्रा करने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद