
हल्द्वानी।
जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की प्रबन्ध समिति की बैठक लेते हुए नैनीताल के क्षेत्रातंर्गत खनन न्यास के अन्तर्गत प्राप्त विभिन्न कार्यो के प्रस्तावों की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित खनन अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
डीएम ने जिला खनन अधिकारी को निर्देश दिये है कि ऐसे गॉवों, क्षेत्रों का सर्वे करें जहां लोग खनन कार्यो से प्रभावित होते है, व जनप्रतिनिधियों के अलावा जनमानस द्वारा प्राप्त प्रस्तावो, व जो प्रोजेक्ट वर्तमान में गतिमान है उनकी भी सूची एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने-अपने विभागों में प्राप्त प्रस्तावों को भी यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि आवश्यकतानुसार प्रस्तावों पर स्वीकृति प्राप्त की जा सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट,मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भगीरथी जोशी, अधिशासी अभिन्यता लोनिवि अशोक कुमार चौधरी, खनन अधिकारी ताजवर सिंह नेगी के अलावा सिंचाई, विद्युत, जल निगम आदि





More Stories
“ब्रेकिंग न्यूज* अपने प्रिय साथी की याद में बिंदुखत्ता पहुंचे कई रंगकर्मी! पढ़ें लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की प्रथम पुण्य तिथि अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*आपदा प्रबंधन टीम ने किया चोरगलिया के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण! पढ़ें चोरगलिया अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* एक सप्ताह में नदी से हटा लें मजदूर अपनी झोपड़ियां! पढ़ें क्या दी चेतावनी…