Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

Lalkuan:-बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने को लेकर वन ग्राम समिति ने उपखंड विकास समिति को दिया 539 पेज का प्रस्ताव ! लोग बोले विधायक की पहल ला रही रंग…

खबर शेयर करें -
  • FRA के तहत बिंदुखत्ता बनेगा राजस्व ग्राम!
  • नगर पंचायत सभागार लालकुआं में आयोजित हुई बैठक

लालकुआं

नगर पंचायत सभागार लालकुआं में आयोजित एक कार्यक्रम में बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाए जाने की प्रक्रिया में वन अधिकार समिति द्वारा 539 पृष्ठों की पत्रावली तैयार कर उपखण्ड स्तरीय वन अधिकार समिति के अध्यक्ष एसडीएम हल्द्वानी को सौंपी गई।

इस अवसर पर उपस्थित विधायक द्वारा बताया गया कि सर्वप्रथम जागरूकता शिविर, फिर वन अधिकार समिति का गठन, ग्राम स्तरीय सर्वे के बाद आज चौथे चरण में उपखण्ड स्तरीय समिति को प्रस्ताव सौंपने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने इसे जनता के सपनों का प्रस्ताव समझा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज*कर्नल अजय कोठियाल बने (अध्यक्ष) उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के! पढ़ें रेनू अधिकारी सहित कितनों की हुई ताजपोशी...

विधायक डा. मोहन बिष्ट द्वारा दूरगामी नयन को अवगत कराया गया कि जल्द ही अगले चरण की प्रक्रिया भी पूर्ण कर बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाया जायेगा, उन्होंने कहा जनता को राजस्व गांव मिलेगा और कहा जो लोग FRA के तहत कुछ शंकाएं पैदा कर रहे हैं उनसे निवेदन है कि एक बार FRA का अध्ययन जरुर करें।

उन्होंने समिति से भी निवेदन किया कि वह लोगों तक सही बात को पहुंचाएं जिससे विरोध करने वाले भी वनाधिकार कानून व्यवस्था को समझ सकें।

एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि अगले चरण में राजस्व, वन विभाग, ग्राम पंचायत आदि की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम स्तरीय समिति द्वारा दिए गए प्रस्ताव के अनुसार सभी तथ्यों के परीक्षण हेतु सर्वे किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  *उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज*सीएम पुष्कर धामी ने पत्रकारों संग खेला क्रिकेट! पढ़ें देहरादून उवाच...

जो भी कमियां पाई जाएंगी उन्हें पूर्ण कर प्रस्ताव राजस्व ग्राम की स्वीकृति हेतु जिला स्तरीय वन अधिकार समिति को प्रेषित किया जाएगा।

इस अवसर पर तहसीलदार, रेंजर, वन अधिकार समिति अध्यक्ष अर्जुन नाथ, सचिव कुन्दन चुफाल, सदस्य भुवन भट्ट, उमेश भट्ट, गोविन्द बोरा, नन्दन बोरा, कविराज धामी, पप्पू कोश्यारी, हरेंद्र बिष्ट, चंचल सिंह, विनीता रोंकाली, विनीता, बसनायत, ममता टोलिया , सुरेश पाण्डेय, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जगदीश पंत, सोनू पांडे, युवा मोर्चा अध्यक्ष मिथुन बोरा, श्याम सिंह, राम सिंह पपोला, चन्द्र सिंह दानू, दीपक जोशी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad