Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

जिला प्रशासन खनन न्यास समिति से करे खनन प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा! पढ़ें किसने की मांग…

खबर शेयर करें -

बिन्दुखत्ता। इंद्रा नगर, संजय नगर, रावत नगर, खुरियाखत्ता श्रीलंकाटापू में विगत दिवस गौला नदी द्वारा किए गए भूकटाव से चिंतित क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से शीघ्र भूकटाव पर नियंत्रण की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  योगी आदित्यनाथ दस दिन में दें सीएम पद से इस्तीफा! वरना उड़ा देंगे! पढ़ें कहां से आई धमकी...

आज कांग्रेस नेता राजेंद्र खनवाल ने क्षेत्र के तटीय क्षेत्र का दौरा किया और पत्रकारों को बताया कि गौला नदी ने तटबंध नहीं बनाए जाने के कारण दर्जनों लोगों की उपजाऊ भूमि निगल ली है।

उन्होंने कहा जिला प्रशासन को इस पर चिंता करनी चाहिए लोगों के घर तक नदी में समा गए फिर भी तटबंध आज तक नहीं बने। उन्होंने खनन न्यास समिति से खनन प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा करने को कहा। वह कहते हैं खनन से राजस्व वसूली हो सकती है तो प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा दीवार बनाई जानी चाहिए।

Ad
Ad
Ad
Ad