अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद का हिन्दू सम्मेलन तालकटोरा स्टेडियम में संपन्न हुआ । सम्मेलन में अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी सहभागिता की ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया की अध्यक्षता में संपन्न हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह , राष्ट्रीय मंत्री ललित अग्रवाल , राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार झा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था । व्यस्तता के चलते हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी सम्मेलन में उपस्थित नहीं हो सके ।
हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार झा ने सम्मेलन में प्रवीण तोगड़िया को तलवार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया । अपने संबोधन में सत्येंद्र कुमार झा ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी का संदेश देते हुए कहा कि एक हाथ में शास्त्र और दूसरे हाथ में शस्त्र धारण किए बिना हिन्दी , हिन्दू और हिंदुस्थान की रक्षा नहीं हो सकती ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाने के लिए हिन्दू महासभा के अभियान को राष्ट्रव्यापी समर्थन मिल रहा है और दुनिया की कोई भी ताकत अब भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित होने से नही रोक सकती । उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया की प्रशंसा करते हुए कहा कि हिन्दू समाज , हिन्दू संस्कृति और हिन्दू धर्म के उत्थान और सशक्तिकरण में उनकी उल्लेखनीय भूमिका रही है ।
मदन लाल गुप्ता ने अपने संबोधन के अंत में देश के हिंदूवादी राजनीतिक और सामाजिक संगठनों को एक मंच पर एक जुट कर भाजपा का राजनीतिक विकल्प तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया ।
More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)