
बिंदुखत्ता/लालकुआं। सालों से आनंदा डेरी को दूध दे रहे सैकड़ों उत्पादकों ने आंचल को दूध देने का निर्णय लेते हुए अपनी डेरी का आनंदा डेरी से आंचल में विलय कर दिया है।
उत्पादकों की संपन्न बैठक में समिति का नाम नारायण नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति रखा गया। यह खुरियाखत्ता 10 नंबर में रहेगी।

इसके संचालन के लिए मंजू देवी कोरंगा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही 9 प्रबन्ध कमेटी सदस्य चुने गए, जिसमें अनीता देवी, लीला देवी, शांति देवी. जानकी देवी, बसंती देवी, लक्ष्मी देवी सहित कई लोग मौजूद रहे जिसमें नैनीताल दुग्ध संघ के मोहन जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता कैप्टन प्रेम सिंह कोरंगा, करम सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यूसीडीएफ चेयरमैन मुकेश बोरा ने सभी उत्पादकों को बधाई दी है और कहा है आंचल परिवार हर उत्पादक के हित के लिए समर्पित भाव से काम कर रहा है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)