Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

आनंदा डेरी का आंचल में हुआ विलय! पढ़ें कहां हुआ आनंदा डेरी का विलय…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता/लालकुआं। सालों से आनंदा डेरी को दूध दे रहे सैकड़ों उत्पादकों ने आंचल को दूध देने का निर्णय लेते हुए अपनी डेरी का आनंदा डेरी से आंचल में विलय कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ भूपाल सिंह भाकुनी नहीं रहे! पढ़ें दुखद समाचार...

उत्पादकों की संपन्न बैठक में समिति का नाम नारायण नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति रखा गया। यह खुरियाखत्ता 10 नंबर में रहेगी।

इसके संचालन के लिए मंजू देवी कोरंगा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही 9 प्रबन्ध कमेटी सदस्य चुने गए, जिसमें अनीता देवी, लीला देवी, शांति देवी. जानकी देवी, बसंती देवी, लक्ष्मी देवी सहित कई लोग मौजूद रहे जिसमें नैनीताल दुग्ध संघ के मोहन जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता कैप्टन प्रेम सिंह कोरंगा, करम सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज* सीजन शुरू होने से पहले जाम की हालत देखने लायक! पढ़ें खैरना पुल अपडेट...

यूसीडीएफ चेयरमैन मुकेश बोरा ने सभी उत्पादकों को बधाई दी है और कहा है आंचल परिवार हर उत्पादक के हित के लिए समर्पित भाव से काम कर रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad