अल्मोड़ा। छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व खंडूड़ी सरकार में विधि आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष हरीश चंद्र पंत का आज सुबह निधन हो गया।
छात्र जीवन में अल्मोड़ा छात्र संगठन के डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष रहे वह उन्होंने सामाजिक और राजनैतिक जीवन में कई दायित्वों का निर्वहन किया वह भुवन चंद्र खंडूरी की सरकार में उत्तराखंड विधि आयोग के उपाध्यक्ष पद पर दर्जा राज्य मंत्री भी रहे थे।

स्वर्गीय हरीश चंद्र पंत के निधन पर विभिन्न संगठनों व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। सीएम पुष्कर धामी ने स्वर्गीय पंत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि इस दुःख की घड़ी में सरकार परिजनों के साथ खड़ी है।
इसके अलावा कई लोगों ने स्वर्गीय हरीश चंद्र पंत को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)