Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

मानवता के उत्तर जीवन हेतु वृक्षों का महत्व के दौरान विषयक कार्यक्रम के तहत किया वृक्षारोपण! पढ़ें नैनीताल अपडेट…

खबर शेयर करें -

नैनीताल । उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला न्यायाधीश/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय व उसके आस-पास के क्षेत्रों में जिला न्यायाधीश सुजाता सिंह व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीनियर सिविल जज बीनू गुलियानी द्वारा जिले में संचालित “मानवता के उत्तर जीवन हेतु वृक्षों का महत्व के दौरान” वृक्षारोपण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीनियर सिविल जज ने बताया कि इस वृक्षारोपण में फलदार व औषधि के साथ छायादार वृक्ष लगाए गए। उन्होंने कहा कि यह वृक्षारोपण कार्यक्रम 21 जून 21 जुलाई 2023 तक चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार...

इस अवसर पर परिवार न्यायाधीश सुवीर कुमार, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश अजय चौधरी ,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश सिंह ,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योत्सना,सिविल जज सीनियर डिविजन पुनीत कुमार, सिविल जज जूनियर डिविजन तनुजा कश्यप, सिविल जज जूनियर डिविजन प्रथम अपर आयशा फरहीन,जिला बार अध्यक्ष मनीष जोशी,शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ,चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसलिंग अधिवक्ता सोहन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Ad
Ad
Ad
Ad