
नैनीताल । उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला न्यायाधीश/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय व उसके आस-पास के क्षेत्रों में जिला न्यायाधीश सुजाता सिंह व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीनियर सिविल जज बीनू गुलियानी द्वारा जिले में संचालित “मानवता के उत्तर जीवन हेतु वृक्षों का महत्व के दौरान” वृक्षारोपण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीनियर सिविल जज ने बताया कि इस वृक्षारोपण में फलदार व औषधि के साथ छायादार वृक्ष लगाए गए। उन्होंने कहा कि यह वृक्षारोपण कार्यक्रम 21 जून 21 जुलाई 2023 तक चलाया जाएगा।

इस अवसर पर परिवार न्यायाधीश सुवीर कुमार, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश अजय चौधरी ,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश सिंह ,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योत्सना,सिविल जज सीनियर डिविजन पुनीत कुमार, सिविल जज जूनियर डिविजन तनुजा कश्यप, सिविल जज जूनियर डिविजन प्रथम अपर आयशा फरहीन,जिला बार अध्यक्ष मनीष जोशी,शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ,चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसलिंग अधिवक्ता सोहन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।





More Stories
Breking news: योगेश पाठक ने प्रदेश में 24वाँ स्थान पाकर किया नाम रोशन! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट …
* ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची…और देखें प्रेस नोट …
* ब्रेकिंग न्यूज * धामी सरकार की नई फिल्म नीति! महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम! पढ़ें कहां फोड़ा नारियल…